Cyclon Amphan :PM Narendra Modi बोले-जल्द सामान्य होगी Odisha-West Bengal की स्थिति | वनइंडिया हिंदी

2020-05-21 507

Prime Minister Narendra Modi expressed his regret over the devastation in West Bengal due to cyclonic storms and prayed for the people of the state to be safe. He said that in this challenging time, the whole country is with West Bengal. He has tweeted about the havoc of Amfan in West Bengal and Odisha. The PM wrote in his tweet - See the scenes of the devastation in West Bengal due to cyclonic storm Amfan. In this challenging time, the entire country stands in solidarity with West Bengal.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान अम्‍फान के कारण पश्चिम बंगाल में आई तबाही को लेकर अफसोस जताते हुए राज्‍य के लोगों की सुरक्षित होने को लेकर प्रार्थना की है. उन्‍होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा देश, पश्चिम बंगाल के साथ है. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्‍फान के कहर के लेकर ट्वीट किया है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में हुई तबाही के दृश्‍य देखे. इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है

#CycloneAmphan #SuperCycloneAmphan #PMModi